Coronavirus :Sonia Gandhi की महाबैठक' से Mayawati,Akhilesh,Kejriwal ने किया किनारा | वनइंडिया हिंदी

2020-05-22 1,206

Today, the opposition is going to have a big meeting amidst Corona crisis in the country. This meeting, convened by the interim president of Congress Sonia Gandhi, will be attended by Maharashtra CM Uddhav Thackeray for the first time. The purpose of the meeting is to surround the central government on the Corona crisis and migrant issues not being dealt with properly. But Samajwadi Party (SP) and Bahujan Samaj Party (BSP) have refused to participate in this opposition meeting. It is seen as a split in the opposition.

देश में कोरोना संकट के बीच आज विपक्ष एक बड़ी बैठक करने वाला है। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की तरप से बुलाई गई इस बैठक में पहली बार महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे शामिल होंगे। बैठक का मकसद कोरोना संकट और प्रवासी मुद्दों पर ठीक से न निपटने पर केंद्र सरकार को घेरना है। लेकिन समाजवादी पार्टी (SP) और बहुजन समाज पार्टी (BSP)ने विपक्ष की इस बैठक में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया है। इसे विपक्ष में फूट के तौर पर देखा जा रहा है।

#Coronavirus #SoniaGandhi

Videos similaires